देश की राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता के फैसले पर जन सुनवाई और सर्वदलीय बैठक का समर्थन किया है।

आम सहमति ही एक मात्र रास्ता:

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता के फैसले पर जन सुनवाई और सर्वदलीय बैठक का समर्थन किया है।
  • कांग्रेस के अनुसार आम सहमति ही इस विषय पर आगे का एकमात्र रास्ता है।
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, भारत जैसे बहु-नस्लीय और बहुधर्मी देश में समान नागरिक संहिता लागू कोई आसन काम नहीं है।
  • पार्टी महासचिव ने जानकारी दी कि, भारत में कई नस्लीय जनजातियां, विभिन्न धर्म, जातियां और समुदाय हैं।
  • यहाँ तक कि हिंदुओं के अंदर भी कई तरह की शादियां और अंतिम संस्कार के रिवाज हैं, इसलिए यह करना आसान नहीं होगा।
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि, विधि आयोग से इस पर गौर करने को कहा गया है, इसके लिए विधि आयोग को चाहिए की वो जन सुनवाई में सभी समूहों से करे।
  • गौरतलब बात यह है कि, विधि विषयक विभाग ने पिछले महीने विधि आयोग से समान नागरिक संहिता पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा था और साथ ही यह बीजेपी और संघ का हमेशा से प्रिय विषय रहा है।
  • हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि वह तिहरे तलाक की संवैधानिक वैधता पर किसी फैसले से पहले आम सहमति जानना चाहता है।
  • कई लोगों के अनुसार, मुसलमान अपनी पत्नियों को मनमाने ढंग से तलाक देने के लिए तिहरे तलाक के नियम का दुरूपयोग करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें