26 मई को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर रंग में भंग डालने की पूरी कोशिश करेंगे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह। वो पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार के 2 साल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी ने भी तमाम रणनीतियां बनाई हैं, लेकिन पीएम पर सीधा हमला करके दिग्विजय सिंह ने मोर्चा खोल दिया है।
पीएम के मॉडल की उनके ही संसदीय क्षेत्र में पोल खोलने की कोशिश में कांग्रेस जुटी हुई है। दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने उन्हें काशी की जिम्मेदारी दी है और वो पीएम के दावों की हवा उनके संसदीय क्षेत्र में ही निकालेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मोदी कोई भी गाना बना लें, पर उनकी योजनाओं का सच मैं बताकर रहूँगा। उन्होंने कहा कि जनता मोदी को वोट देकर पछता रही है।
बता दें कि मोदी सरकार के दो साल पुरे होने के अवसर पर कांग्रेस बीजेपी को झटका देने की पूरी तैयारी में है। आर्थिक, सामाजिक और विदेश नीति के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी कांग्रेस एक बुकलेट भी जारी कर सकती है और सरकार की असफलताओं को जनता के सामने रखेगी।
इसी क्रम में दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने काशी की जिम्मेदारी दी है और इस प्लान में है कि मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र में ही बैकफुट पर लाया जाये।