गत माह गोवा की विधानसभा की 40 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे. इन नतीजों के अनुसार गोवा की कांग्रेस यहाँ पर नंबर वन पार्टी बनी थी. परंतु कांग्रेस को वोटों की बढत मिलने के बाद भी प्रदेश में अपनी सरकार बना पाने में असमर्थ रही. ऐसे में दूसरे स्थान पर आई बीजेपी द्वारा यहाँ समर्थन के साथ सरकार बना ली गयी जिसका गुस्सा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में साफ़ देखने को मिलता है. इसी क्रम में अब पर्रिकर द्वारा दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा जाने के बाद दिग्गी ने भी पर्रिकर के नाम का बम फोड़ दिया है.
पर्रिकर ने कांग्रेस की अक्षमता पर दिग्विजय को किया था धन्यवाद :
- गोवा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा हाल ही में एक चुटकी ली गयी थी.
- जिसके तहत कांग्रेस व दिग्विजय सिंह को गोवा चुनाव में अपनी अक्षमता दिखाने के लिए धन्यवाद किया गया था.
- बता दें कि गोअया में होने वाले चुनावों में कांग्रेस सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी थी.
- परंतु इसके बाद भी यह पार्टी यहाँ पर अपनी सरकार बना पाने में असमर्थ रही थी.
- कांग्रेस की इस असमर्थता का मुख्य कारण यहाँ के विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन दिया जाना था.
- इसके अलावा कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को पैसे देकर खरीद लिया है.
- जिसके बाद विश्वास मत साबित कर बीजेपी ने गोवा में अपनी सरकार बना ली थी.
- बीजेपी की इस उपलब्धि के बाद कांग्रेस तो जैसे पार्टी से खार खाए बैठी है.
- जिसके बाद गोवा चुनाव में कांग्रेस के मामलों की ज़िम्मेदारी दिग्विजय सिंह को सौंपी गयी थी.
- जिसपर पर्रिकर द्वारा चुटकी ली गयी थी साथ ही उनका धन्यवाद भी किया गया था.
- जिसके बाद अब इस मामले पर दिग्विजय द्वारा प्रतिक्रिया दी गयी है.
- दिग्विजय सिंह द्वारा ट्विटर पर मनोहर पर्रिकर को अच्छी तरह लताड़ा गया है.
- साथ ही कहा गया है कि मनोहर पर्रिकर को सत्ता की भूख है और उन्हें इस बात पर शर्म आनी चाहिए.
Shame on you Mr Parrikar and your hunger for Power. You have cheated the People of Goa. Apologise to them.
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 1, 2017