अब तक काले कुबेरों पर जो धर पकड़ की जा रही है उसके पीछे ये वजह है कि लोग सीधे पीएमओ ऑफिस कॉल कर काला धन जमा करने वालों की पोल खोल रहे हैं.
अब तक 600 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं:
- आठ नवम्बर को हुई नोट बंदी के बाद रोज़ 15-20 कॉल आती हैं.
- जैसे ही फोन आता है ऑफिस से जानकारी तुरंत पुलिस और इनकम टैक्स वालों को दे दी जाती है.
- अगर खबरों पर गौर किया जाये तो रोज़ बड़े पैमाने पर काला धन पकड़ा जा रहा है.
- काला धन ख़त्म करने की मुहिम में इसे सरकार की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
- इसके अलावा सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है.
- जिसपर लोग कॉल कर जानकारी दे सकते हैं.
- वेबसाइट भी जारी की गयी हैं जिसपर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है.