उत्तराखण्ड के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने लगाये तानाशाही के आरोप।
Rupesh Rawat
सोमवार को बजट सत्र शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में उत्तराखंड के मुद्दे पर हंगामा जारी है।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद वेल में पहुंच गए और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे स्पीकर के पास बैठकर विरोध जताने लगे।
उत्तराखंड पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष ने लोकसभा में ‘केंद्र सरकार होश मे आओ’ के नारे लगाए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, एक तरफ संविधान निर्माता अंबेडकर जी की 125वीं जयंती मनायी जा रही है और दूसरी तरफ अरुणांचल के बाद उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या की गई।
कांग्रेस का साथ देते हुए आरजेडी, एनसीपी, जेडीयू और लेफ्ट ने कहा कि लोकसभा में सबसे पहले उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति शासन को लेकर चर्चा होनी चाहिए.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि नोटिस के बगैर चर्चा नहीं हो सकती। आप में से किसी भी सदस्य ने चर्चा का नोटिस नहीं दिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की सहयोग की अपील, कहा मामला कोर्ट में विचाराधीन।
उन्होंने कहा कि विपक्ष से सहयोग की उम्मीद की जा रही है। वह सदन को चलाने में मदद करेंगे और उत्साहपूर्ण चर्चा कर बजट सत्र चलायेंगे।
राज्यसभा में भी कांग्रेसी सांसदों ने उत्तराखंड का मुद्दा उठाया।
विपक्ष के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार है, और कांग्रेस समेत विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावनाएं है।