चेन्नई में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में स्टालिन को DMK का अध्यक्ष चुना गया है.DMK प्रमुख करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य को इस फैसले का प्रमुख आधार बताया जा रहा है.
बहुत पहले से उठायी जा रही थी मांग
- कुछ समय से लगातार DMK प्रमुख करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य की खबर सुर्ख़ियों में थी.
- यह पद अध्यक्ष पद से थोड़ा नीचे है.पर बतौर प्रमुख ही होंगे नव चयनित स्टालिन.
- इससे पहले DMK के कोषाध्यक्ष के पद का भार समभा रहे थे स्टालिन.
- बीते कुछ समय से अस्पताल में भर्ती DMK प्रमुख करुणानिधि को अभी हाल ही में छुट्टी मिली है.
- लेकिन अभी भी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं है.
- इसलिए पार्टी में उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा चल रही थी.
- बिना पार्टी प्रमुख के पार्टी का संचालन बेहद मुश्किल है.
- इसलिए पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव बेहद ज़रूरी था.