तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी के लंबे समय तक चले घमासान के बाद अब विपक्षी पार्टी DMK द्वारा एक और घमासान को अंजाम देने की शुरूआत कर दी गयी है. बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु की विधानसभा में हुई अप्रिया घटनाओं से नाराज़ DMK पार्टी व नेता एमके स्टालिन ने अब इस मामले पर कड़ा फैसला लिए जाने को लेकर तमिलनाडु के त्रिची में भूख हड़ताल शुरू कर द्दी है.
एमके स्टालिन के नेतृत्व में हो रही भूख हड़ताल :
- तमिलनाडु में नवनिर्वाचित हुए पलानिस्वामी के विश्वासमत के दौरान विधानसभा में भारी घमासान हुआ था.
- जिसके तहत यहाँ मौजूद सभी विधायकों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था.
- जिसके बाद पूरी विधानसभा में बारी हंगामा होने के चलते सभा को स्थगित कर दिया गया था.
- बता दें कि सभाक को पुनः शुरू करने के साथ ही यह हंगामा एक बार फिर शुरुई हो गया था.
- जिसके बाद विधायकों के बीच में धक्कामुक्की का दौर भी चला था.
- परंतु इसी माहौल के बीच सीएम पलानिस्वामी के विशवास मत की प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया,
- जिसे विपक्षी पार्टी DMK द्वारा अमान्या माना जा रहा है.
- यही नहीं उनके अनुसार विशवास मत के दौरान विधायक दहशत में आ गए थे,
- जिसके चलते उन्होंने पलानिस्वामी के पक्ष में अपना मत डाला है.
- बता दें कि तभी से यह पार्टी राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रही है.
- यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा में हुई घटना पर दुबारा गौर किया जाए.
- इसी कारान तमिलनाडु के त्रिची में आज से DMK के सभी विधायकों द्वारा एमके स्टालिन के नेतृत्व में भूख हड़ताल का आरंभ किया जा रहा है.