सुप्रीम कोर्ट ने DND को टैक्स फ्री रखा है.इसके साथ साथ CAG को टोल कंपनी के खातों की जांच और अन्य तथ्य जुटाने के लिए आठ हफ़्तों का वक़्त दिया है.CAG ने कोर्ट से जांच रिपोर्ट बनाने के लिए और समय मांगा था.

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में DND पर सुनवाई हुई

  • इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने CAG को कंपनी के खातों की जांच कर.
  • रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था.जिसमें ये भी बोला गया था की टोल बनाने में कितना खर्च आया.
  • इस पर एक रिपोर्ट तैयार हो.टोल वसूली के आकड़ों पर भी सवाल पूछे गए थे.
  • सुप्रीम कोर्ट ने टोल वसूलने पर लगी रोक से इनकार कर दिया था.
  • कम्पनी की ओर से इस केस की पैरवी अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैं.
  • उनके अनुसार ये प्रोजेक्ट 1991-92 का है.
  • उस दौरान कम्पनी आने को भी नहीं तैयार थी.
  • 1997 में MOU साइन होने के बाद 2001 में यह शुरू हुआ.
  • छह साल से कम्पनी घाटे में चल रही है.
  • कोर्ट ने DND मामले में सख्ती बरतते हुए कहा.
  • कोर्ट तथ्यों को मानती है.रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करके पेश करी जाए.
  • अपनी तारीफ़ खुद ना करें.अगली सुनवाई की तारीख जल्द घोषित की जायेगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें