चीन का दावा है कि डोकलाम इलाके में भारतीय सैनिकों की संख्या घट गई है। लेकिन भारत ने चीन के दावे पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की।

‘ये सब सामरिक मामले’-

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि तैनाती से संबंधित प्रश्न सामरिक मामले हैं, चाहे हमारी तरफ का हो या दूसरी तरफ का।
  • उन्होंने कहा, “मैं खासतौर से इस मामले में कुछ कहना नहीं चाहूंगा।”
  • बता दें कि चीन ने दावा किया था कि  इलाके में एक स्थान पर लगभग 400 भारतीय सैनिक थे।
  • लेकिन जुलाई अंत तक वहां 40 भारतीय सैनिक थे और एक बुलडोजर अवैध रूप से चीनी क्षेत्र में मौजूद थे।

दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने-

  • चीन ने मध्य जून में भूटानी क्षेत्र में सड़क निर्माण करने की कोशिश की थी।
  • जिसके बाद से सिक्किम सेक्टर में सीमा पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं।
  • चीन ने मांग की है कि वार्ता के लिए भारत अपने सैनिकों को वापस बुलाए।
  • जबकि नई दिल्ली का कहना है कि दोनों पक्ष अपने सैनिकों को एक साथ हटाएं।
  • बागले ने हालांकि इस मुद्दे पर भारत के रुख को दोहराया कि द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए सीमा पर शांति एवं सौहार्द कायम होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: डोकलाम में सेना बढ़ाएगा चीन, दी युद्ध की धमकी!

यह भी पढ़ें: चीन का आरोप: भारत ने इस तरह की उनकी सीमा में ‘घुसपैठ’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें