हाल ही में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल जनवरी से व्हाइट हाउस में अपना कामकाज संभालेंगे. जिसके बाद उनकी प्राथमिकताओं में एच1-बी वीजा को लेकर कड़ा रुख अपनाना शामिल होगा.

संरक्षणवादी नीति अपना सकते हैं ट्रम्प :

  • हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जीते ट्रंप के एच1-बी वीजा को लेकर कड़े कदम उठाने की आशंका है.
  • ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प इस वीजा के मामले में संरक्षणवादी नीति अपना सकते हैं.
  • इस आशंका के मद्देनजर भारतीय कंपनियों ने स्थानीय अमेरिकियों की भर्ती भी शुरू कर दी है.
  • खबर है कि दिग्गज भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका में अपना अधिग्रहण करेंगी
  • साथ ही कॉलेजों से नए कर्मचारियों की भर्ती में इजाफा करेंगी.
  • आपको बता दें कि अमेरिका में भारतीय आईटी कंपनियों का कारोबार 150 अरब अमेरिकी डॉलर है.
  • जिसे भारतीय रूपये में गिना जाए तो करीब10 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का है.
  • TCS, infosys और wipro जैसी कंपनियां इस वीजा के जरिए भारत से कर्मचारियों को ले जाती रही हैं.
  • अमेरिकियों के अपेक्षाकृत कम वेतन के चलते कंपनियां भारतीय कम्प्यूटर इंजिनियरों को तवज्जो देती रही हैं.
  • 2005 से 2014 के दौरान इन तीन कंपनियों के कर्मचारियों का आंकड़ा 86,000 से अधिक था.
  • इनमें 65 हजार के करीब अस्थायी नौकरीपेशा लोग हैं
  • जबकि 20-21 हजार अमेरिका के विश्वविद्यालयों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एडवांस डिग्रियां लेने जाते हैं.
  • इस तरह अमेरिका हर साल इतने लोगों को एच1-बी वीजा देता है.
  • आपको बता दें कि वीजा दिए जाने का यह काम लॉटरी सिस्टम पर आधारित होता है.
  • ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार अमेरिकी वीजा नीति को कड़ा किए जाने की वकालत कर चुके हैं.
  • ऐसा माना जा रहा है कि इस कदम पर अमेरिका में अब भारत से जाने वाले इंजिनियरों में काफी हद कमी आयगी.
  • अमेरिका का सिलिकॉन वैली स्थित बिजनेस भारत के सस्ते आईटी और सॉफ्टवेयर सल्यूशंस पर निर्भर रहा है.
  • ट्रम्प के इस निर्णय के बाद भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका में कम डेवेलपर्स और इंजिनियरों को ले जाएंगी
  • बल्कि वहीं के कॉलेजों से कैंपस प्लेसमेंट पर जोर दे सकती हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें