अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसा ह्वाइट हाउस का कहना है। ह्वाइट हाउस ने अपने ऐलान में पीएम मोदी के दौरे की तारीख का आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस साल के आखिर तक अमेरिका दौरे पर जायेंगे। ट्रंप सरकार की ये घोषणा इस बात का साफ संकेत है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में गर्मजोशी अब भी कायम है।
ट्रंप ने पीएम के आर्थिक सुधार एजेंडे के प्रति समर्थन जताया:
- व्हाइट हाउस ने बीते सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया पीएम मोदी को फोन।
- ट्रंप मोदी से बात कर उन्हें भारत में राज्य स्तर के हालिया चुनाव में मिली जीत को लेकर बधाई दी।
- साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधार एजेंडे के प्रति अपना समर्थन जताया।
- इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि वह भारत के लोगों का पूरा सम्मान करते हैं।
- गौरतलब है कि इसी बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था।
ग्रेट मैन पीएम मोदी:
- हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने मोदी को ‘ग्रेट मैन’ कहा था।
- उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे नेता हैं, जो भारत की अफसरशाही को बदलने में पूरी ऊर्जा लगा रहे हैं।
- आपको बता दें कि मोदी ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें अमेरिका दौरे का इंतजार है।
- हालांकि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद वीजा मसले पर भारत की अपनी चिंताएं हैं।
तीसरा मौका है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया फोन:
- आपको बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को फोन किया।
- इससे पहले मोदी और ट्रंप के बीच 24 जनवरी को फोन पर बात हुई थी।
- इस बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई, रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में ‘कंधे से कंधा’ मिलाकर चलने का संकल्प लिया था।
- 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने जिन प्रमुख विदेशी नेताओं से बात की थी, उनमें पीएम मोदी भी शामिल थे।
- गौरलतब है कि 8 नवंबर के चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद मोदी उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले नेताओं में शामिल थे।