पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति का केंद्र माने जाने वाले चार धामों में से एक केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख घोषित हो गई है । 9 मई को केदारनाथ के कपाट देश-विदेश से आने वाले भगवान शंकर के भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे। केदारनाथ के साथ ही बाकी तीन धामों के कपाट भी इन दिनों खुले रहेगें। बहुत सालों के बाद ऐसा हो रहा है कि चारो धामों के कपाट एक साथ खोले जायेंगे।kedarnath open

बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार प्रसाद के साथ शिवलिंग भी भेंट किया जाएगा। बदरी-केदार मंदिर समिति ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके पीछे मंदिर समिति की मंशा यह है कि अधिक से अधिक लोगों को केदारनाथ आने के लिए प्रेरित किया जा सके। इससे स्थानीय लोगों की आय के स्रोत बढ़ने के साथ ही रोजगार भी मुहैया होगा। 2013 की केदारनाथ त्रासदी के बाद केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासी कमी आई है। साथ ही क्षेत्र में लोगों के आय के स्रोत काफी कम रह गए। इसको पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार के साथ ही मंदिर समिति भी काफी प्रयासरत है।

अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर पर आकर्षित करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इस साल उम्मीद का जा रही है कि बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रयासों की वजह से यहां आने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा होगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें