राजधानी दिल्ली से ताल्लुख रखने वाली डॉक्टर उज़मा को आज पाकिस्तान से कड़ी सुरक्षा के बीच भारत के वाघा बॉर्डर पहुँचाया गया. बता दें कि उज़मा से बंदूक की नोक पर उनके पति द्वारा विवाह कर यातनाएं दी गयी थीं. जिसके बाद उन्होंने न्याय की गुहार लगायी थी. पाकिस्तान कोर्ट द्वारा आदेश जारी किये जाने के बाद आज वे भारत आई हैं. इस दौरान सुषमा स्वराज ने उनसे भेंट की है.
प्रेस कांफ्रेंस कर भारत को कहा शुक्रिया :
- भारतीय मूल की उज़मा को बंदूक के नोक पर शादी करने के लिए मजबूर किया गया था.
- जिसके चलते उसने शादी तो की पर उसके नाम पर केवल यातनाएं की सही हैं.
- आपको बता दें कि आज इस्लामाबाद कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें वाघा बॉर्डर तक सुरक्षा के साथ पहुँचाया है.
- जिसके बाद उनसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा भेंट की गयी है और अनके परिवार से मुलाक़ात की गयी है.
- आपको बता दें कि इस मौके पर उज़मा द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गयी है.
- इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने भारत सरकार को उन्हें भारत वापस लाने के लिए शुक्रिया भी कहा है.
- साथ ही कहा है कि वे अनाथ हैं, परंतु उन्हें पहली बार ऐसा अहसास हुआ है कि उनकी जान की कीमत है.
- आपको बता दें कि उज़मा ने इस्लामाबाद कोर्ट में अपने हक़ की एक लंबी लड़ाई लड़ी है.
- इस मौके पर उज़मा के भाई का कहना है कि सुषमा स्वराज ने वो कर दिखाया है जो असंभव था.
- साथ ही उन्होंने अपनी बहन के वतन लौट आने पर खुशी भी ज़ाहिर की है.
- आपको बता दें कि उज़मा का वीज़ा 30 मई को ख़त्म होने वाला था,
- यह देखते हुए इस्लामाबाद कोर्ट द्वारा उन्हें भारत वापस भेजने की पहल की गयी.
- इस मौके पर सुषमा स्वराज द्वारा ट्वीट कर उज़मा को बधाई दी गयी थी.
- साथ ही उनसे उनकी यातनाओं को सहन करने के लिए मांफी भी मांगी है.
यह भी पढ़ें :
मेजर गोगोई को पुरस्कार देने के खिलाफ पत्थरबाज़ डार ने दर्ज की शिकायत!
NEET 2017 : SC ने परीक्षा रद्द करने की तत्काल सुनवाई से किया इनकार!