पाकिस्तान द्वारा हाल ही में एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. जिसके तहत यहाँ के इस्लामाबाद कोर्ट में चल रहे मामले में एक पीड़िता उज़मा को भारत वापस भेजने का आदेश सुनाया गया था. बता दें कि कोर्ट द्वारा उन्हें वाघा बॉर्डर तक पूरी सुरक्षा भी प्रदान की गयी है. उनके भारत आगमन पर सुषमा स्वराज द्वारा ट्वीट कर बधाई दी गयी है.
सुषमा ने पीड़िता से मांगी मांफी :
- पाकिस्तान ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक भारतीय को वापस भेजा है.
- इस पीड़िता का नाम उज़मा है जिससे बंदूक की नोक पर ताहिर नाम के व्यक्ति ने शादी की थी.
- उज़मा दिल्ली की रहने वाली हैं जो लंबे समय से पाकिस्तान में अपने पति की यातनाएं सह रही थीं.
- उनकी शादी उनकी मर्जी के खिलाफ डरा-धमका कर की गयी थी,
- जिसके बाद से ही पति ने उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया था.
- यही नहीं उज़मा शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गयी थीं.
- जिसके बाद इस सब से तंग आकर उन्होंने न्याय का दरवाज़ा खटखटाया था.
- इस मामले पर पूरी तरह से दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया.
- जिसके तहत उज़मा को वापस भारत भेजने के आदेश दिए गए थे और उनके पति से उनका पासपोर्ट और वीज़ा भी लिया गया.
- जिसके बाद अब उज़मा को कड़ी सुरक्षा के साथ वाघा बॉर्डर तक पहुँचाया गया है.
- बता दें कि उज़मा का वाघा बॉर्डर पर उनके परिवार द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया था.
- ऐसे में सुषमा स्वराज द्वारा भी उज़मा के भारत आगमन पर बधाई दी गयी है.
- यही नहीं सुषमा द्वारा उज़मा से उन्हें यातनाएं सहन कर इतना समय पाकिस्तान में गुज़ारने पर मांफी भी मांगी गयी है.
Uzma – Welcome home India's daughter. I am sorry for all that you have gone through.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 25, 2017
- आपको बता दें की उज़मा के साथ सुषमा आज एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगी.
- बता दें कि बीते दिन उज़मा के भाई द्वारा एक बयान दिया गया था.
- जिसके तहत उन्होंने सुषमा स्वराज की तत्परता की तारीफ़ करते हुए कहा था कि उन्होंने वो कर दिखाया है जो असंभव था.
- जिसके बाद आज उज़मा के भाई ने अपनी बहन के वापस लौटने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.
यह भी पढ़ें :
इज़रायल के तकनीक से भरपूर हथियार से होगा जिहादियों का खात्मा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें