आतंकवाद , तनाव और हिंसा की मार झेल रहे जम्मू -कश्मीर की सारी खुफिया जानकारी और पल-पल कि खबर पाकिस्तानी एजेंट्स को देने देने वाले पुलिस अफसर ‘डीएसपी’ तनवीर अहमद को “डीजीपी” के राजेंद्र कुमार ने सस्पेंड कर दिया है । बताया जा रहा है कि ‘डीजीपी’ के राजेंद्र कुमार कई दिनों से ‘डीएसपी’ तनवीर अहमद पर नज़र रखे हुए थे ।
ये भी पढ़ें:“ब्रिक्स” सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी आज पहुंचेंगे गोवा !
डीजीपी ने तनवीर अहमद पर क्या लगाये आरोप ?
- ‘डीएसपी’ पर आरोप है कि उसने कश्मीर घाटी में तनाव और हिंसा के दौरान सारी खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को दी
- वो पाकिस्तानी एजेंट्स को पल पल कि खबर देता था
- शक होने पर डीजीपी के राजेंद्र कुमार काफी दिनों ने डीएसपी तनवीर अहमद पर नजर रखे हुए थे
ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश: PM मोदी शौर्य स्मारक का करेंगे उद्घाटन!
- उन्हों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी के तनवीर लगातार पाक एजेंट्स के संपर्क में बना हुआ है
- डीजीपी ने बताया कि तनवीर पाक एजेंट्स को फोन के जरिए पुलिस और रक्षा संबंधी जानकारियां लीक कर रहे थे
‘डीएसपी’ तनवीर अहमद ने कहा जानकारियां देने से पहले उन्होंने एसपी से ली थी परमिशन
- खुद पर लगे आरोप का बचाव करते हुए तनवीर ने कहा कि करीब एक महीने पहले उन्हें कंट्रोल रूम पर एक कॉल आया था.
- फोन करने वाले ने खुद को आर्मी कमांडर बताया था
- उसने ‘डीएसपी’ तनवीर से कश्मीर घाटी में हिंसा के दौरान कुछ चुनिंदा जगहों पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी की जानकारी मांगी
- आरोपी डीएसपी का कहना है कि जानकारियां देने से पहले उन्होंने एसपी से इस बात की परमिशन ली थी.
- डीएसपी ने कहा कि जानकारियां व्हाट्सऐप पर शेयर की गई थी.
ये भी पढ़ें:भारतीय जवान चंदू चव्हाण PAK सेना की हिरासत में,पाक DGMO ने कि पुष्टि