दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुए हंगामे और गुरमेहर के संदेश वायरल होने के बाद एक-एक कर नेता बयानों के मैदान में उतर रहे हैं। कॉलेज और छात्रा को लेकर माहौल राजनैतिक होता जा रहा है। एक तरफ जहां मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से कर दी वहीं इस छात्रा को मिल रही धमकी को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी नेता भाजपा पर तीखा हमला कर रहे हैं।
आप ने किया भाजपा से सवाल:
- लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकी मिलने के बाद आज आप नेता आशुतोष ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना।
- आशुतोष ने ट्वीट में कहा कि एक लड़की को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म करने दी धमकी दी जा रही है।
- आशुतोष ने सवाल किया कि एक भी भाजपा नेता या आरएसएस सदस्य ने इसे गलत नहीं कहा या इसकी निंदा नहीं की, क्यों?
- इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोल चुके हैं।
- उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि ‘क्या अपनी बेटियों और बहनों को बलात्कार की धमकियाँ देना भाजपा की देशभक्ति है? घिन्न आती है ऐसे लोगों पर’।
- इसके साथ ही एक और ट्वीट में कहा कि भाजपा अब ‘गुंडों’ और ‘अपराधियों’ की पार्टी बन गई है।
- आप नेता डा. कुमार विश्वास ने बीजेपी पर ट्वीटर के जरिये किया तीखा प्रहार।
- कहा कि कारगिल शहीद की बहादुर बिटिया को “गैंगरेप” की धमकी देते “भक्त” वाईक भीषण “फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी”।
निशाने पर आई गुरमेहर कौर:
- रामजस कॉलेज में हुए हंगामे के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने एक अभियान छेड़ा।
- छात्रा के इस अभियान से गुस्साए कई लोगों ‘राष्ट्र विरोधी’ करार दे दिया।
- साथ ही गुरमेहर को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी मिल रही है।
- आपको बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना की बेटी है।
क्या अपनी बेटियों और बहनों को बलात्कार की धमकियाँ देना भाजपा की देशभक्ति है? घिन्न आती है ऐसे लोगों पे। https://t.co/MoFm8wSMqD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2017
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/835708894194212864