दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में पिछले सप्ताह भड़की हिंसा का ज्वार अखाड़े में तब्दील हो चुका है। विश्वविद्यालय के इस अखाड़े में लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखा जा सकता है। अब प्रदर्शन के बीच इस अखाड़े में एक वीडियो को उतारा गया है। इस वीडियो ने ऐसे समय में तूल पकड़ा है, जब दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र गुट में बंट गए हैं और सड़कों पर हैं।
वायरल हुआ वीडियो:
- रामजस कॉलेज के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर एक वीडियो जारी किया।
- जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया है।
- यह वीडियो एबीवीपी और डूसू के पूर्व अध्यक्ष सतिंदर अवाना को लेकर है।
- जिसमें एबीवीपी नेता फैकल्टी के साथ अभ्रद भाषा का लगातार उपयोग करते दिख रहे हैं।
क्या है वीडियो मामला:
- जिस वीडियो को जारी किया गया है वह दिसंबर 2016 का है।
- इस वीडियो में मुद्दा एक गर्भवती लड़की को एडमिट कार्ड देने का है
- इस वीडियो में दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी की डीन वेद कुमारी दिख रही हैं।
- जिन्हें पुलिस की मौजूदगी में डीयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष और एबीवीपी नेता सतिंदर अवाना को धमका रहे हैं।
एबीवीपी और बीजेपी दे रहे सफाई:
- वीडियो के वायरल होने के बाद एबीवीपी और बीजेपी दोनों सफाई दे रहे हैं।
- कहा इस तरह के भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए।
- साथ ही अवाना की भाषा से एबीवीपी और बीजेपी सहमत नहीं हैं।
- हालांकि कि कहा इस वीडियो को पूरा देखना चाहिए।
- गौरतलब है कि यह वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Arvind Kejriwal
#Congress Leader
#Dean of the Law Faculty Ved Kumari
#Delhi University
#DU student organization
#Former president and ABVP leader Satinder Awana
#India
#ranjas collage
#retweet
#Viral Video
#कांग्रेस नेता
#डीयू छात्र संगठन
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#पूर्व अध्यक्ष और एबीवीपी नेता सतिंदर अवाना
#भारत
#मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
#रामजस कॉलेज
#रीट्वीट
#लॉ फैकल्टी की डीन वेद कुमारी
#वीडियो के वायरल