पिछले सप्ताह दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में भड़की हिंसा का ज्वार इस सप्ताह भी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बल्कि यह मामला धीर-धीरे सुलगता ही जा रहा है। देश विरोधी नारे और हंगामें से शुरु विवाद और गुलमेहर कौर के आलोचना के बाद आज विद्यार्थियों ने अपना रोष जाहिर करने के लिए निकाला तिरंगा मार्च।
विद्यार्थियों ने निकाला तिरंगा मार्च:
- पिछले दिनों रामजस कॉलेज में भड़की हिंसा को लेकर अब भी एबीवीपी के बीच खासा नाराजगी है।
- कॉलेज में हुए हंगामें को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में आज निकाला गया तिरंगा मार्च।
- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने नार्थ कैंपस में तिरंगा मार्च निकालकर रोष व्यक्त किया।
क्या है पूरा मामला:
- रामजस कॉलेज में 21 फरवरी को इतिहास विभाग में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
- इस सम्मेलन में जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और उपाध्यक्ष शैला रशीद को बुलाया गया था।
- 22 फरवरी को एबीवीपी के विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द हो गया, जिसके बाद रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों की झड़प हुई थी।
- इसके बाद एबीवीपी ने एक कथित वीडियो जारी कर वामपंथी छात्र संगठनों पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप लगाया।
- इसके बाद डीयू के लेडी तस्वीर के राम कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी की कड़ी आलोचना करते हुए अभियान छेड़ दिया।
- अब आज एबीपीपी द्वारा निकाले गये मार्च से यह मुद्दा और गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#21 फरवरी को इतिहास विभाग में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया
#ABVP
#College clash
#Delhi University
#Delhi University Students Union
#gulmehar kaur
#India
#JNU vice controversial student Umar Khalid Rashid called Shaila
#On February 21
#ramjas collage
#ramjas collage took ani slogan
#Tiranga March led by ABVP underway at North Campus
#two-day literary conference was held in the Department of History
#अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्
#गुलमेहर कौर
#जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और उपाध्यक्ष शैला रशीद को बुलाया
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ
#नार्थ कैंपस में निकाला तिरंगा मार्च
#भारत
#रामजस कॉलेज
#रामजस कॉलेज में लगा देश विरोधी नारा