पिछले सप्ताह दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेस में कथित तौर पर देश विरोधी नारे और हंगामे के बाद जो ज्वार भड़का वह लागातार सुलग रहा है। सुलग रहा डीयू आज पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है। आज डीयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ वामदल ने मार्च निकाला।
फिर बुलंद हुई आजादी की सुर:
- डीयू में एबीवीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत आज वाम दलों ने मार्च निकाला।
- सभी छात्र खलसा कॉलेज से लेकर आर्ट फैकल्टी तक मार्च निकाले।
- इस दौरान जेएनयू की तरह डीयू में एक बार फिर लगा आजादी का नारा।
- सभी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर ‘लेकर रहेंगे आजादी’ की सुर बुलंद की।
- विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।
छावनी में तब्दील हुआ डीयू:
- आज सुबह से दिल्ली विश्वविद्यालय पूरी तरह छावनी में तब्दील हो चुका है।
- यहां भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
- वामदलों द्वारा निकाले जाने वाले मार्च के तहत कोई हिंसा न फैले इसके लिए कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
गुरमेहर नहीं हुईं मार्च में शामिल:
- खालसा कॉलेज से लेकर आर्ट फैकल्टी तक मार्च निकाले जा रहे मार्च में नहीं शामिल हुईं गुरमेहर।
- गुरमेहर कौर ने आज सुबह ट्वीट कर अकेला छोड़ देने की अपील की।
- साथ ही फोन और वॉल पर स्पैमिंग बंद करने को कहा।
- साथ ही मार्च में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने के आह्वान करने के साथ शुभकामनाएं भी दी।
https://twitter.com/mehartweets/status/836449772290605056
The campaign is about students and not about me. Please go to the March in huge numbers. Best of luck.
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 28, 2017