दिल्ली-NCR कई दिनों से जहरीली धुंध की चपेट में है, प्रदूषण का स्तर सारी सीमाओं को पार कर चुका है, आज पड़ोसी राज्यों के साथ केंद्र की अहम बैठक रखी गई है.
प्रदूषण कर चुका है सारी सीमाओं को पार-
- देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से धुंध की चपेट में है.
- प्रदूषण का स्तर सारी सीमाओं को पार कर चुका है.
- शनिवार रात हालात इतने बदतर हो गए कि प्रदूषण ने मीटर को ही तोड़ दिया.
- कल रात दिल्ली में 40 मिनट पर अब तक का सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड किया गया.
- ऐसे हालात में आज केंद्र सरकार दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के साथ अहम बैठक करने जा रही है.
- दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी प्रदूषण को लेकर अलग से बैठक बुलाई है.
कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक, स्कूल हुए बंद-
- बदरपुर प्लांट से राख ले जाने पर भी रोक लगाई गई है.
- दिल्ली सरकार ने अगले तीन दिन तक सभी स्कूल बंद को रखने का फैसला लिया गया है.
- दिल्ली की ही तरह राजधानी से सटे इलाकों जैसे गाजियाबाद और नोएडा में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
- इसके अलावा लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर में रहकर ही काम करने की सलाह दी गई है.
ऑड ईवन के लिए तैयार रहें दिल्ली वाले
- अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि एक बार फिर ऑड ईवन का भी मूल्यांकन कर रहे हैं.
- दिल्ली वालों को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है.
- इसके केजरीवाल ने बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण ने की सारी हदें पार , मीटर से भी रिकॉर्ड करना अब मुमकिन नही !