सार्क सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राजनाथ सिंह ने आज जमकर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई। गृह मंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। राजनाथ सिंह ने सार्क मीट में काबुल, ढाका और भारत के पठानकोट में आतंकी हमले का भी मुद्दा उठाया।
राजनाथ सिंह के उग्र तेवरों के पाकिस्तान तिलमिला गया और राजनाथ सिंह सहित गृह मंत्रियों के भाषण का प्रसारण रोक दिया।
राजनाथ सिंह ने पाक को उन्ही की धरती पर आतंकवाद का मतलब समझाया और कहा कि –
- अच्छा आतंकवाद और बुरा आंतकवाद नहीं होता और ना ही अच्छे आतंकवादी और बुरे आतंकवादी होते हैं।
- आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
- सिर्फ आलोचना करना काफी नहीं है।
- ऐसे समर्थक देशों को अलग करना होगा।
- आतंकियों को शहीदों की तरह बताना बंद होना चाहिए!
- राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों को समर्थन देना बंद करना होगा।
राजनाथ सिंह के भाषण से बौखलाये पाकिस्तान ने गृह मंत्रियों के भाषण को कवर करने के लिए मीडिया को अनुमति नहीं दी। वहीँ नवाज शरीफ के भाषण का प्रसारण किया गया। इस घटना से खफा राजनाथ सिंह ने लंच ठुकरा दिया और तय सीमा से पहले ही भारत आ गए।