देश की राजधानी दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रों के साथ उत्तराखंड में आये बीते दिन के भूकंप ने कई चिंताएं जगा दी हैं. जिसके बाद अब खुलासा हुआ है कि रुद्रप्रयाग में आए भूकंप से हिमालयन फ्रंटल थ्रस्ट (एचएफटी) ने आने वाले समय में बड़े हादसे के अंदेशे दे दिए हैं.
भूगर्भ में भर रही ऊर्जा करा सकती है बड़ा हादसा :
- देश में आये दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके लगते रहते हैं.
- जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
- आपको बता दें कि इंडियन प्लेट, यूरेशियन प्लेट के जितने नीचे धंसती जाएगी,
- हिमालयी क्षेत्र में भूकंप के झटके तेज होते जाएंगे.
- जिसके साथ ही भूगर्भ में भर रही ऊर्जा नए भूकंप जोन भी सक्रिय कर सकती है.
- इस स्थिति को देखते हुए वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान ने अहम कदम उठाया है.
- जिसके तहत हिमालयी क्षेत्रों में भूकंप की तरंगे मांपने के लिए 10 ब्रॉड बैंड सीइसमोग्राफ संयंत्र लगाये गए हैं.
- गौरतलब है कि भारतीय व यूरेशियन प्लेट में चल रही टकराहट से हिमालयी पट्टी में बड़े पैमाने पर ऊर्जा भर रही है.
- नीचे ऊर्जा का दबाव बढ़ने पर हजारों सालों से हिमालयी क्षेत्र में सुप्तावस्था में पड़ी भूकंप पट्टियां सक्रिय हो गई हैं.
- जिसके बाद यह कभी भी ऊर्जा के बाहर निकलने का रास्ता बन सकती हैं.