राजधानी दिल्ली में आज चुनाव आयोग द्वारा एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक में देश की सभी राजनैतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया और बड़ी बहस चली. बता दें कि इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा EVM को लेकर एक डेमो भी करके दिखाया और साफ़ किया कि EVM के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. जिसके बाद अब आयोग द्वारा सभी पार्टियों को खुली चुनौती दी गयी है कि वे आयें और इस मशीन से छेड़छाड़ करके दिखायें.
2019 तक EVM को VVPAT से जोड़ने की तैयारी :
- EVM मशीन में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग अब सख्त हो गया है.
- आज राजधानी दिल्ली में होने वाली बैठक में आयोग द्वारा सभी पार्टियों को चुनौती दी गयी है.
- आपको बता दें कि आयोग ने कहा है कि सभी पार्टियाँ बताये कि इसव मशीन को किस तरह हैक किया जा सकता है.
- साथ ही इस मामले में सभी पार्टियों को रविवार को पेश होने के आदेश दिए गए हैं.
- इससे पहले चुनाव आयोग ने बैठक में अपनी ओर से ईवीएम के सिक्योरिटी फीचर्स पर ब्योरा पेश किया था.
- जिसके बाद अब आयोग द्वारा सभी राजनैतिक पार्टियों को चुनौती दी गयी है.
- इसके अलावा इस बैठक में आयोग द्वारा यह ऐलान भी किया गया है कि 2019 मटक EVM को VVPAT से जोड़ दिया जाएगा.
- जिसके बाद 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस मशीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
- साथ ही अब आयोग इस मशीन के इस्तेमाल के लिए पैसे इक्कट्ठा करने पर विचार कर रहा है.
आप पार्टी के चुनाव आयोग की चुनौती को स्वीकारा :
- इस सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे.
- सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी के टेक्निकल टीम के सदस्य भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
- सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी मशीन का डेमो दिखाकर टैम्पर करने का दावा किया,
- साथ ही चुनाव आयोग को चुनौती दी कि वे औपचारिक रूप से ईवीएम टैम्पर करने के कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
- इस दौरान आप पार्टी आयोग की ईवीएम को हैक करके दिखाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें