चुनाव आयोग के दिल्ली दफ्तर में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। आग लगते ही पूरी इमारत को खाली करवाया गया, घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और राहत-बचाव कार्य जारी है।
निर्वाचन आयोग के दिल्ली दफ्तर में लगी आग-
- चुनाव आयोग के राष्ट्रीय राजधानी स्थित कार्यालय में सोमवार को आग लग गई।
- दिल्ली दमकल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आग लगने की दोपहर 12 बजे सूचना मिली थी।
- उन्होंने बताया कि अशोक रोड स्थित निर्वाचन सदन की पहली मंजिल में आग की जानकारी मिली थी।
- आग की सूचना मिलते ही चार दमकल वाहन चुनाव आयोग के दिल्ली दफ्तर के लिए तुरंत रवाना हुए।
- खबर मिलते ही कार्यालय को तुरंत खली करा लिया गया था।
- हालाँकि आग कोई बड़ी नहीं थी तो पांच मिनट के अन्दर की आग पर काबू पा लिया गया।
- खबरों के अनुसार बिजली के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।
- इस आगे में किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।