देश के पांच राज्यों में हाल ही में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके तहत इन पांच राज्यों में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बनायी है. जिसके बाद देश भर में उपचुनाव हुए हैं और राजधानी दिल्ली में निकाय चुनाव भी हाल ही में संपन्न हुए हैं. इन सभी चुनावों में एक मुद्दा जो महत्वपूर्ण रहा है वह है EVM मशीन से छेड़छाड़ का मुद्दा. दरअसल इन चुनावों में हारने वाली पार्टियों द्वारा बीजेपी पार्टी पर EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद इस मामले पर चुनाव आयोग द्वारा 12 मई को सभी राजनैतिक पार्टियों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
आयोग ने EVM में छेड़छाड़ से किया था साफ़ इनकार :
- चुनाव आयोग द्वारा देश में EVM मशीन को लेकर तूल पकडे मुद्दे पर एक फैसला लिया गया है.
- जिसके तहत आयोग ने आगामी 12 मई को देश के सभी राजनैतिक दलों को एक बैठक में शामिल होने का प्रस्ताव रखा है.
- जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बैठक में EVM से जुड़ी सभी कुंठाओं को खोल दिया जाएगा.
- साथ ही साफ़ कर दिया जाएगा कि EVM के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
- ऐसा इसलिए क्योकि चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में साफ़ किया गया था कि इस मशीन में किसी तरह की छेड़ छाड़ हो पाना मुश्किल है.
- परंतु इसके बाद भी कई राजनैतिक दिग्गज इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं.
- साथ ही बीजेपी पर लगातार इस तरह की छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा है.
- जिसके बाद इस बैठक को बुलाया गया है और माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी तरह के दोषों को निरर्थक साबित कर दिया जाएगा.
- आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा यह साफ़ किया गया है कि यह बैठक सभी आरोपों को खारिज करने के लिए रखी गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें