Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ED और CBI के सवालों की बारिश के बीच त्यागी और गौतम बंधुओं ने कई राज उगले

chopper augusta

chopper augusta

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में पूर्व वायु सेनाध्यक्ष त्यागी पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने त्यागी से शुक्रवार को भी लंबी पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारियों ने उनसे गुरुवार को भी 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके अलावा सीबीआई त्यागी से कई बार पूछताछ कर चुकी है। सवालों में उलझे त्यागी और गौतम बंधुओं ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं जिससे इस मामले की तह तक जाने में आसानी हो सकती है।

सीबीआई ने एसपी त्यागी के चचेरे भाई जूली त्यागी से भी पूछताछ के दौरान राज उगलवाने की कोशिश की। जूली त्यागी ने कबूला कि उनके और हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिये हैश्के और गेरोसा के बीच लेनदेन हुई थी, परन्तु इस लेनदेन का विवरण देने से जूली त्यागी ने मना कर दिया था।

इस मामले में सीबीआई के अनुसार, एरोमैट्रिक्स के पूर्व बोर्ड मेंबर गौतम खेतान से जुड़ी जानकारियां छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में गौतम और इनके तीनों भाई से सीबीआई ने लम्बी पूछताछ की। इन तीनों से शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी।

प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने बताया कि त्यागी और गौतम बंधुओं ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है लेकिन अभी भी पूछताछ चल रही है ताकि अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठी की जा सके और दोषी लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने की घूसखोरों की पहचान कर लेने का दावा किया था !

Related posts

जम्मू कश्मीर में सेना ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया !

Ishaat zaidi
9 years ago

अमेरिका है पाकिस्तान को ‘टेररिस्ट स्टेट’ घोषित करने के खिलाफ !

Vasundhra
8 years ago

82 हजार करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगी इंडियन आर्मी!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version