ऐक्सिस बैंक में फर्जी खातों और उसके बैंककर्मियों की कालेधन को सफेद करने हकरत के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नज़र में चढ़ चुका है। ईडी ऐक्सिस बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है। इसी के चलते ईडी ने बैंक के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉडंरिग एक्ट (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं जानकारी के अनुसार ऐक्सिस बैंक में नोटबंदी के बाद खुले सभी खातों पर ईडी और आयकर विभाग ने अपने नज़रे गड़ा रखी है।

ईडी ने की बैंककर्मियों से पूछताछ :

  • ईडी की टीएम ने शनिवार को नोएडा सेक्टर 51 में बैंककर्मियों से पूछताछ की।
  • जानकारी के अनुसार ईडी ने बैंक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के चलते केस दर्ज कर लिया है।
  • शुक्रवार को आयकर विभाग ने भी ऐक्सिस बैंक को नोटिस भेजा था।
  • क्योंकि नई दिल्ली की कृष्णानगर शाखा में आयकर विभाग ने 12 फर्जी मिले थे।
  • इससे पहले भी आयकर ने इसे बैंक की नोएडा सेक्टर 51 पर छापा मारा था।
  • जिसमें 20 फर्जी कंपनियों के खाते पकड़े गए थे।
  • इन 20 खातों में नोटबंदी के बाद 60 करोड़ रूपये जमा कराए गए थे।
  • देश भर में ऐक्सिस बैंक की शाखाओं की आयकर और ईडी जांच कर रही है।

बैंक ने की अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई :

  • जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद लेने में अनियमितता बरतने वाले अपने 24 बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया है।
  • वहीं ऐक्सिस बैंक ने 50 खातों पर संदेह होने के चलते उनसे लेन-देन पर रोक लगा दी है।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें