बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव की बेटी और राजद सासंद मीसा भारती पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने राजद सासंद मीसा भारती और उनके पति शैलेष के खिलाफ समन जारी कर कल उन्हें पेश होने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें… मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे: लालू यादव
8 जुलाई को ईडी ने की थी छापेमारी :
- राजद सासंद मीसा भारती और उनके पति शैलेष के खिलाफ समन जारी कर कल उन्हें पेश होने के आदेश दिए हैं।
- प्रवर्तन निदेशालय ने 8 जुलाई को मीसा भारती उनके पति शैलेष के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी।
- शनिवार को ईडी ने मीसा के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों को निशाना बनाते हुए छापेमारी की।
- ई़डी की टीम ने उनके विजवासन, घिटरौनी, सैनिक फार्म हाउस में छापेमारी की।
यह भी पढ़ें… लालू यादव के परिवार के लोगों की 175 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त!
ईडी ने पहले से दर्ज मामलों के आधार पर की छापेमारी :
- बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर ही ईडी की इस रेड में पहले दर्ज मामलों के आधार पर छापेमारी की थी।
- मालूम हो के आयकर विभाग के साथ-साथ मीसा के खिलाफ ईडी भी तफ्तीश कर रही है।
- मीसा को आयकर विभाग ने दो बार नोटिस भी भेजा था लेकिन वो खुद नहीं गई थीं।
- आयकर विभाग के संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की थी।
- इसके बाद मीसा और शैलेष दोनों पूछताछ के लिये आये थे।
- जिनसे इनकम टैक्स की टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें… सरकारी खर्चे पर लालू यादव ने कराया इलाज, बीजेपी ने की कार्यवाई की मांग!
7 जुलाई को हुई 12 ठिकानों पर छापेमारी :
- बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने लालू यादव सहित उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
- सीबीआई ने पुरी में रेल मंत्रालय के तहत IRCTC द्वारा संचालित चाणक्य BNR होटल के लिए जारी टेंडर में धांधली को लेकर मामला दर्ज किया है।
- बता दें उस दौरान 2006 में लालू यादव रेलमंत्री थे।
यह भी पढ़ें… राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ी, चलेगा तीन धाराओं में मुकदमा!