देशभर में आज दशहरा (vijay dashami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन (दशमी) मनाया जाता है. अच्छाई पर बुराई की जीत के रूप में विजयदशमी मनाया जाता है. पुराणों के आधार पर आज के ही दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. जबकि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था. आज के दिन को विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.
आज देश के कोने-कोने में विजय दशमी के अवसर पर रावण के बड़े-बड़े पुतले बनाये गए हैं. रामलीला मंचन में आज भगवान राम रावण का वध करेंगे. देश की राजधानी दिल्ली में भी दशहरे की धूम दिखाई दे रही है. कुछ ही देर में रावन दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा. लाल किले पर रावण दहन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
और मारा गया रावण:
- इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू मौजूद थे.
- वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई कैबिनेट मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल थे.
- जबकि यहाँ होने वाले कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे.
- पीएम और राष्ट्रपति ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को तिलक लगाकर आरती की.
- राम लीला मैदान में राम लीला का मंचन शुरू शुरू हो गया है.रामलीला मंचन के कुछ देर बाद रावण दहन किया गया.
समाज से बुराईयों को उखाड़ फेंके:
- इसके पूर्व पीएम मोदी ने संबोधन किया.
- उन्होंने कहा कि त्यौहार सामाजिक शिक्षा का प्रतीक है.
- उन्होंने भगवान राम और उनके आदर्शों के बारे में बात की.
- उन्होंने सभी देशवासियों को इस पावन अवसर पर शुभकामना दी.
- उन्होंने कहा कि हम सभी को एक बेहतर देश बनाने का संकल्प लें.
- प्रभु राम की तरह एक संकल्प लेकर हम सभी उसे पूरा करें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.