मिस्र की ईमान अहमद अपने तीव्रता से बढ़ रहे मोटापा के चलते बहुत तरह की बीमारियों से ग्रसित है. बता दें कि इन दिनों वे इस उम्मीद में भारत आई हुई है कि उनकी इस समस्या का कुछ हल निकल सकेगा. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि ईमान ने करीब 100 किलो वज़न घटा लिया है.

छह माह में 200 किलो घटाने का है प्रयास :

  • मिस्र में रहने वाली ईमान अहमद इन दिनों भारत के शहर महाराष्ट्र में अपना इलाज करा रही है.
  • बता दें कि वे मुंबई के प्रसिद्ध अस्पताल सैफी में डॉक्टर मुफ़ाजल लखडावाला की टीम से अपना इलाज करा रही हैं.
  • जिसके तहत अब उन्होंने करीब 100 किलो वज़न घटा लिया है.
  • हालाँकि डॉक्टरों के अनुसार उन्हें करीब 6 माह में 200 किलो घटाना है.
  • आपको बता दें कि अहमद करीब 500 किलो के वज़न के साथ देश की सबसे मोटी महिला हैं.
  • गौरतलब है कि वे इस मोटापे के चलते उन्होंने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया है.
  • डॉक्टरों ने उन्हें तरल डाइट पर रखा है जो फाइबर व अन्य प्रोटीन से परिपूर्ण है.
  • जिसके बाद जल्द ही अहमद की बेरिएट्रिक सर्जरी होनी है, जिसके लिए उनके वज़न का कम होना बेहद ज़रूरी है.
  • आपको बता दें कि ईमान को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने ख़ास तौर पर मदद का हाथ बढ़ाया था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें