ईद का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशसवासियों को ट्वीट कर ईद की बधाई दी।
पूरे देश में मनाई जा रही है ईद-
- ईद का चाँद दिखने के बाद ईद की रौनक छा गई।
- आज पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है।
- इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
- राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने लिखा, ‘ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा।’
Greetings to all my fellow citizens, particularly my Muslim brothers & sisters, in India & abroad on Idu’l Fitr #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) June 26, 2017
- पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईद समाज में सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है।’
Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर शांति और अमन की कामना की।
देश में छाया ईद का उल्लास-
- पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में मस्जिद में सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया।
- बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचे।
- बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है।
- बच्चों को ईदी की भी चाहत रहती है।
यह भी पढ़ें: अकीदत से अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज!
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने वीडियो ट्वीट कर दी ईद की मुबारकबाद!