पांच विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो चुका है.आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखरी दिन है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम हरीश रावत का रोड शो आज सुबह ग्यारह बजे होगा.इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी आयेंगें.
कांग्रेस पार्टी का रोड शो
- रविवार को कांग्रेस के पार्टी प्रचार प्रसार में उपाध्यक्ष राहुल गांधी जुटे थे.
- राहुल ने पार्टी की जीत के लिए हर की पैड़ी में गंगा की पूजा भी की थी.
- रविवार का दिन उत्तराखंड में चुनावी हलचल का रहा.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने भी दो रैलियों का आयोजन किया था.
- उत्तराखंड में 5,12,559 मतदाता हैं.
- कुल मतदाताओं में 39,33,564 पुरुष और 35,78,995 महिला मतदाता हैं.
- अगर उम्मीदवारों की बात करें तो कुल 637 उमीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं.
- जिसमें से 62 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
- 15 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव होना है.
- चुनावों की मतगणना 11 मार्च को होनी है.
- उत्तराखंड चुनावों में किस पार्टी का परचम लहरेगा ये जल्द पता चलेगा.
- फिलहाल आज उत्तराखंड में चुनावी प्रचार की गूँज थम जाएगी.