आम आदमी पार्टी के नेता एल्विस गोम्स ने चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है की है कि चुनाव बंद करवाकर राजनीतिक सीटें नीलाम करवाना शुरू करें.
चुनावी परिणाम के बाद पहली प्रेस वार्ता
- गोम्स ने कहा गोवा में पार्टी की इकाई को खत्म करने वाली बात केवल अफवाह है.
- पार्टी अपने सिद्धांतों पर अटल है और वो लगातार काम करती रहेगी.
- गोवा में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हो पायी है.
- बीते शनिवार को चुनावी नतीजे आये थे.
चुनावों में पैसे का अहम रोल
- गोम्स ने कहा चुनावों में पैसों का बड़ा अहम रोल है.
- सीटों की खरीद फ़रोख में पैसा बोलता है.
- आश्चर्य की बात है चुनाव क्यों होते हैं.
- सीटों की नीलामी होनी चाहिए.
- जो नीलामी ज्यादा पैसा लगाये जीत उसी की हो.
- चुनावों में इतनी मेहनत बेकार है.
- गोम्स गोवा इकाई के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा जनता का चुनावों में अहम रोल है.
- जनता क्या चाहती है ये भी बहुत अहम है. इस वक़्त लोगों को समझना बेहद मुश्किल है.
- आम आदमी पार्टी ने गोवा में एक साफ़ छवि वाली सरकार निर्माण पर कार्य किया.
- बिना किसी अपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट दिया.
- फिर भी हम हार गए ये दुःख की बात है.