देश के पांच राज्यों में चुनाव जारी हैं, जिसके तहत कुछ राज्यों में चुनाव हो चुके हैं परंतु अभी भी कुछ राज्यों में मतदान होने बाकी हैं. इस चुनाव के बीच हमेशा से ही विकास कार्यों के ठप होने के मामले सामने आते हैं. परंतु इस बार ऐसा ना हो इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कई विकास प्रस्तावों को हरी झंडी दिखा दी गयी है.
आचार संहिता के घेरे से किया बाहर :
- हाल ही में चुनाव आयोग ने एक अहम कदम उठाया है.
- जिसके तहत चुनाव के दौरान किसी भी विकास कार्य के ठप न होने के लिए कई प्रस्तावों को आयोग द्वारा मंज़ूर कर लिया गया है.
- यही नहीं आयोग द्वारा इन सभी प्रस्तावों को मंज़ूर करने के साथ ही आचार संहिता के घेरे से भी बाहर कर दिया है.
- आपको बता दें कि इस तरह की परियोजनाओं व प्रस्तावों की कुल संख्या 24 बताई जा रही है.
- इसके साथ ही करीब 48 घंटों में आयोग द्वारा करीब 55% मामलों को हरी झंडी दिखा दी गयी है.
- आपको बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार चुन्बाव ले दौरान देश में किसी भी तरह का विकास रोका नहीं जाना चाहिए.
- जिसके लिए आयोग द्वारा इस तरह का कदम उठाया जाना जायज़ बताया जा रहा है.
- हालाँकि आपको बता दें कि सरकारों को चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए सभी तरह के निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक होता है.
- ऐसा इसलिए है ताकि कोई भी सरकार अपने विकास कार्यों को चुनावी नफ़ा-नुक्सान का मामला ना बना सके.