Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

चुनाव आयोग ने किया 3 राज्य की चुनावों की तारीखों का ऐलान

त्रिपुरा,मेघालय, नागालैंड की विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है.तीनों राज्यों में दो फेज में चुनाव होने है.त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोट डाले जाएगे.मेघालय व नागालैंड में 27 फरवरी को होगे चुनाव.

 

तीन विधानसभाओं के चुनाव की तारीखों का एेलान

नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया है. तीनों राज्यों में दो फेज में चुनाव होंगे. इलेक्शन कमीशन ने बताया कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे. तीनों राज्यों के नतीजे एक साथ 3 मार्च को आएंगे. इन राज्यों में पहली बार VVPAT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल होगा.

VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा

चीफ इलेक्शन कमिश्नर एके जोती ने बताया-आचार संहिता अभी से लागू हो गई है. तीनों राज्यों में EVM और VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी. कैंडिडेट्स या उनके रिप्रेंजेटेटिव इन्हें चेक भी कर सकेंगे. VVPAT से निकली स्लिप्स को भी चेक किया जाएगा. काउंटिंग के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा. तीनो राज्यों से जुड़ा कोई पॉलिसी अनाउंसमेंट नहीं किया जा सकेगा. केंद्र को भी इसे मानना होगा.पूरे प्रॉसीजर की वीडियोग्राफी की जाएगी. सेंसेटिव पोलिंग स्टेशंस पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.20 लाख रुपए होगी चुनावी खर्च सीमा। कैंडिडेट्स को अपने बैंक अकाउंट्स की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही एक एफिडेविट भी इसी बारे में देना होगा.

इन तीन राज्यों में किसकी सरकार?

त्रिपुरा:लेफ्ट पार्टियों की सरकार है। माणिक सरकार सीएम हैं. 2013 में लेफ्ट ने पांचवी सरकार बनाई थी,मेघालय:कांग्रेस सत्ता में है. मुकुल संगमा यहां 2010 से सीएम हैं.नगालैंड:नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार है. बीजेपी ने सपोर्ट दिया है. टीआर जेलियांग पिछले साल जुलाई से सीएम हैं.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनोज कुमार राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त बने

Related posts

69वां गणतंत्र दिवस: पीएम मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Kamal Tiwari
7 years ago

IMA देहरादून ने दिए देश को 401 आर्मी ऑफिसर

Prashasti Pathak
8 years ago

वीडियो: सडक पर नशे में भटकती रही ये लड़की!

Kumar
8 years ago
Exit mobile version