उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा को मिली रिकार्ड तोड़ जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 2019 की रणनीति पर काम करने में जुट गए हैं। पीएम मोदी 31 मार्च को यूपी समेत कई अन्य राज्यों के भाजपा सांसद के साथ बैठक कर 2019 पर फोकस करने के साथ विजय मंत्र दिया।
बदल चुकी है सियासत:
- 27 मार्च के मुलाकात में झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के बीजेपी सांसद शामिल हुए।
- बैठक में पीएम ने सभी कार्यकर्ता और सदस्य तैयार हो जाइए।
- पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि आज मोबाइल युग चल रहा है।
- इसलिए हमें इस दौर का पूरा उपयोग कर अपने काम को युवाओं तक पहुंचाना जरूरी है।
- आगे पीएम ने कहा कि 2019 का चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।
- गौरतलब है कि हाल में ओडिशा में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
- इसलिए पीएम का ज्यादा फोकस ओड़िशा पर है।
अपने काम को हाइलाइट करिए:
- पीएम ने सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का दिया निर्देश
- कहा सभी बीजेपी सांसद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें।
- वह नई पहलों और अपने क्षेत्र में किये जा रहे कामों को हाइलािट करें।
- साथ ही सरकार की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाएं।
बीजेपी का मिशन 2019:
- मोदी यूपी विधानसभा में रिकार्ड तोड़ जीत के बाद वह विभिन्न राज्यों से आने वाले बीजेपी सांसदों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।
- पीएम मोदी यूपी, गुजरात समेत दर्जन भर राज्यों के सांसदों से इससे पहले मिल चुके हैं
- सभी मुलाकातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मिशन 2019 के लिए मोदी सांसदों को काम पर अभी से लगाना चाहते हैं।
- गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी है, लेकिन मोदी अभी से कमर कस रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें