5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं! बंगाल में ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बनती दिख रही हैं। कांग्रेस और सीपीएम के गठबंधन के बावजूद ममता बनर्जी ने बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया है और अबतक 212 सीटों पर जीत दर्ज की। लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन 75 सीटों तक पहुँच पाया और ममता ने भारी बहुमत के साथ सत्ता फिर से हासिल की है।
तमिलनाडु में जयललिता को बहुमत मिलता दिख रहा है। उन्होंने 133 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और ये आंकड़ा बहुमत के लिए पर्याप्त है। जयललिता फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। तमिलनाडु की राजनीति में 27 सालों के बाद ऐसा पहली बार होगा कि सत्ताधारी पार्टी वापस सत्ता में आएगी। करूणानिधि के सत्ता में वापस आने की उम्मीदें ख़त्म हो गई। इनकी पार्टी 98 पर सिमट गई।
असम में बीजेपी में को बहुमत मिलने के आसार थे और 87 सीटों पर जीत हासिल की और ये आंकड़ा बहुमत से बहुत ज्यादा है। वहीं कांग्रेस 23 सीटों पर जीत सकी।
केरल में लेफ्ट की सरकार बनती दिख रही है और वो कांग्रेस से आगे चल रही है। केरल में बीजेपी ने अपना खाता खोल लिया है और बीजेपी को एक सीट मिली है। केरल में लेफ्ट को बहुमत प्राप्त हो गया है और 84 सीटों पर जीत मिली। केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और उसके खाते में 46 सीटें आई। बंगाल में भी बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है जो कि बीजेपी के लिहाज से अच्छी खबर कही जा सकती है।
बीजेपी में केरल और बंगाल में नॉन-हिंदी भाषी राज्यों में अपना खाता खोला है। बीजेपी अब नॉन-हिंदी भाषी राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाने में कोई कसर नहीं बाकी रखना चाहती है और पार्टी अपने बढ़े हुए वोट प्रतिशत को अच्छा संकेत मान रही है।
पुडुचेरी में कांग्रेस भी कांग्रेस की स्थिति ठीक है और कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली और यहाँ पर कांग्रेस सरकार बनाएगी। कांग्रेस के लिए यही के मात्र राहत की बात है।