हाल ही में देश के 6 राज्यों में 4 लोकसभा और 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हुए थे. शनिवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. ये नतीजे नोटबंदी के बाद जनता के बीजेपी की तरफ रुख को भी तय करेंगे.
LIVE UPDATES:
- कूचबिहार: तृणमूल के पार्थप्रतिम रॉय बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी हेमचंद्र बर्मन से 1.2 लाख मतों से आगे.
- तामलुक:तृणमूल के दिब्येंदु अधिकारी माकपा की प्रतिद्वंद्वी मंदिरा पांडा से करीब 5 लाख मतों से आगे.
- पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने नेल्लिथोपे विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की
- मध्य प्रदेश: शहडोल सीट पर 12वें राउंड के बाद बीजेपी 33,260 वोटों से आगे
- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की नेपा नगर विधान सभा में बीजेपी लगभग जीत के करीब है. 15वें राउंड में बीजेपी 28 हजार से भाजपा आगे चल रही है. कुल 21 राउंड होंगे.
- मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की मंजू दादू 40,300 मतों से जीत हासिल की.
- मध्य प्रदेश शहडोल लोकसभा में नौवें राउंड के बाद लगभग 26 हज़ार मत से बीजेपी आगे.
- त्रिपुरा की बरजाला और खोवाई विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में CPI(M) ने दोनों सीटों पर बाजी मारी.
- पश्चिम बंगाल में कूचबिहार लोकसभा सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी आगे चल रही है.
- तमिलनाडु में तिरुप्पराकुंद्रम और अरावकुरिचि पर AIADMK आगे चल रही है.
- असम में लखीमपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
- इसके अलावा पश्चिम बंगाल में TMC ने 1,27,117 वोटों के अंतर से मोंटेश्वर विधानसभा सीट जीती।