आज निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की समय सारिणी के एलान के बाद अब बजट पेश करे जाने पर सवाल उठ रहे हैं.कई पार्टियां बोल रहीं है चुनावों से पहले बजट पेश किया जाना सही नहीं होगा.
निर्वाचन आयोग कर रहा है बजट पेश करने पर समीक्षा
- एक राजनैतिक दल ने तो केंद्र सरकार के इस फैसले पर तुरंत रोक लगाने को कहा है
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम ज़ैदी ने भी इस पर बयान जारी किया है
- उन्होंने बोला एक पार्टी द्वारा कथित है की चुनाव से पहले बजट पेश करने पर अभी विराम लगना चाहिए.
- पांच राज्यों में आज से आचार सहिंता लागू कर दी गयी है.
- अगर बजट अभी लागू कर दिया जता है तो जनहित के लिए लायी गयी योजनाओं को.
- लोगों के लिए लालच के तौर पर देखा जाएगा जिससे मतदान पर गहरा असर पड़ सकता है.
- अभी इस पर सोच विचार चल रहा है अंतिम फैसला जल्द आयेगा.
संसद में बजट सत्र की तारीख हुई घोषित
- संसद में बजट सत्र शुरू होने की तारीख घोषित हो गई है.
- इस साल का बजट सत्र दो चरणों में होगा पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होगा जो 16 फरवरी तक चलेगा.
- कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है.वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट एक फरवरी को लाया जायेगा.
- बीते सालों पर गौर किया जाए तो बजट फरवरी महीने के अंत तक पेश होता था.
- लेकिन इस बार बजट जनवरी के अंत तक ही पेश कर दिया जाएगा.
- इस साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी तक आ जाएगा.
- जिसके बाद 31 जनवरी से नौ फरवरी तक बजट सत्र चलेगा.
- सरकार ने बजट सत्र के लिए हर संभव तैयारी पूरी कर ली है.
- सरकार इस इरादे से बजट पेश करेगी कि नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाये.
- विभिन्न मंत्रालयों के खर्चों को योजना और गैर योजना तौर पर दिखाया जता रहा है.
- इस परम्परा को भी समाप्त करने की योजना है.