दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में आम आदमी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नमूने में छेड़छाड़ का डेमो दिए जाने को बाद चुनाव आयोग ने साफ किया कि ईवीएम से छेड़छाड़ करना मुमकिन नहीं है।

‘ईवीएम में छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश ही नहीं’-

  • 9 मई को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप के विधायक सौरभ भारद्ववाज ने ईवीएम के नमूने में छेड़छाड़ का डेमो दिया था।
  • इसका जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
  • चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से उनकी इवीएम के प्रमाणिकता को गलत साबित नहीं किया जा सकता।
  • आयोग ने इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई।
  • इसमें कहा गया कि ईवीएम से मिलती-जुलती मशीन में छेड़छाड़ की जा सकती है।
  • लेकिन इससे ये साबित नहीं हो होता कि उसकी ईवीएम भी इसी तरह काम करेगी।
  • आयोग ने साफ़ किया कि उसकी ईवीएम तकनीकी रूप से सुरक्षित है।
  • आयोग ने कहा कि इस तरह के डेमो से मतदाताओं को मुर्ख नहीं बना सकते है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा सत्र में दिखाया गया EVM से छेड़खानी का डेमो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें