प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चीन में आयोजित जी-20 की बैठक में हिस्सा लिया।
कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सदस्य देशों से अपील:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जी-20 की बैठक में काले धन पर लगाम लगाने के लिए सदस्य देशों से अपील की।
- पीएम मोदी ने सम्मेलन में सदस्य देशों से कहा कि, उन्हें अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने, धन शोधन करने वालों की तलाश हो।
- पीएम ने कहा कि जटिल अंतर्राष्ट्रीय नियमों का जाल तोड़ने और अत्याधुनिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने की जरुरत है।
- जी-20 देशों की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम को भारत आने का न्योता दिया।
- बैठक में भारतीय पीएम और ब्रिटेन की पीएम के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
- जिसमें दोनों देश सामरिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी राजी हुए।
चीन के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ की:
- जी-20 देशों की बैठक के पहले दिन रविवार को पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।
- बैठक में एनएसजी के मुद्दे पर भी बातचीत हुई।
- उन्होंने कहा कि भारत और चीन की साझेदारी केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है।
- बैठक के बाद चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि, चीन भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है।
- इस दौरान शी जिनपिंग ने पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की सराहना भी की।