मिस्र की रहने वाली ईमान अहमद और उनका परिवार इन दिनों भारत में हैं. बता दें कि ईमान महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सैफी अस्पताल में इस उम्मीद से आई थीं कि उनके शिथिल पड़े शरीर का इलाज कर उन्हें स्वास्थ्य किया जा सके, परंतु ईमान की बहन साईमा के अनुसार बीते समय से ईमान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि डॉक्टर उन्हें सही जानकारी नहीं दे रहे हैं.
डॉक्टर लकड़वाला ने साईमा पर लगाया आरोप :
- महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सैफी अस्पताल में इलाज कराने मिस्र से आयीं ईमान अहमद की बहन ने डॉक्टरों की तीम पर आरोप लगाया है.
- उनके अनुसार ईमान की स्थिति में ज़रा सा भी सुधार नहीं आया है साथ ही कहा है कि डॉक्टर उन्हें गलत रिपोर्ट दे रहे हैं.
- जिसपर टीम का नेतृत्व कर रहे ओबेसिटी सर्जन लकड़वाला के अनुसार ईमान ने पहले से काफी वज़न घटा लिया है.
- यही नही उनके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद भी की जा रही है साथ ही जल्द ही वेअपने घर वापस जा सकेंगी.
- परंतु उनकी बहन साईमा इसी कोशिश में हैं कि ईमान भारत में ही रहें,
- साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वो ईमान को मिस्र वापस नही ले जाना चाहती हैं.
- जिस कारण वे इस तरह के गंभीर आरोप डॉक्टरों पर लगा रही हैं साथ ही ईमान की स्थिति के बारे में गुमराह कर रही हैं.
- आपको बता दें कि ईमान ने शुरुआती इलाज के दौरान ही 250 किलो वज़न घटा लिया था.
- जिसके बाद अब डॉक्टरों को उम्मीद हैं कि अबकी बार किये जाने वाले वज़न में ईमान 200 किलो और घटा चुकी होंगी.
- यही नहीं डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि ईमान के वज़न कम होने के साथ ही उनके सभी अंग अब पहले से बेहतर काम कर रहे हैं.
- जिसके बाद डॉक्टर जल्द ही ईमान की दिमागी स्थिति की भी जांच करेंगे जिससे यह साफ़ हो जायेगा कि ईमान कि स्थिति में कितना सुधार आया है.