विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी फेलियर की बीमारी से जुझ रही है। इन दिनों वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका इलाज जारी है। वह खुद ही डायलिसिस पर है। इसके बावजूद सुषमा अपने ट्वीटर अकॉउंट पर बेहद सक्रिय है। तभी तो उन्होंने एक डॉक्टर के आग्रह पर मिस्त्र की 500 किलोवजनी महिला को उपचार के लिए भारत का वीजा दिलाने में हर संभव मदद का आस्वासन दिया है।
मुबंई के डॉक्टर से लगाई गुहार, एक ट्वीट पर आया सुषमा का जवाब:
- मिस्त्र में रहने वाली इमान अहमद ने अपनी बिमारी के इलाज के लिए मुंबई के सर्जन डॉक्टर मफी लकड़ावाला से संपर्क किया।
- लकड़ावाला उसके इलाज के लिए तैयार हो गए। लेकिन मिस्त्र की इस महिला को भारत के लिए वीजा नहीं मिला।
- सोमवार को डॉक्टर मफी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस संबंध में ट्वीट किया।
- उन्होंने लिखा कि मैम, 500 किलोग्राम की (मिस्त्र) इमान अहमद ने अपनी जान बचाने के लिए मुझसे अनुरोध किया है। इमान को सामान्य प्रक्रिया के तहत मेडिकल वीजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में कृपया उसे मेडिकल वीजा दिलाने में मदद की जाए।
Thanks for bringing this to my notice. We will definitely help her. pic.twitter.com/l6RfC5bWE4 https://t.co/fWBYilbPIY
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2016
- डॉक्टर लकड़ावाला के इस ट्वीट का सुषमा स्वराज ने कुछ ही घंटे में जवाब दिया।
- उन्होंने लिखा ‘इस मामले को मेरे सामने लाने के लिए धन्यवाद। हम निश्चित तौर पर उसकी मदद करेंगे’।
यह है पूरा मामला:
- इमान अहमद(36) मिस्त्र के ऐलेग्जैंड्रिया में रहती है। जो कि एलिफेंटाइसिस नाम की बीमारी से ग्रस्ति है।
- इस बीमारी में ग्लैंड्स की गड़बड़ी के कारण शरीर में ज्यादा पानी जमा हो रहा है।
- साथ ही परजीवी संक्रमण से पिंडलियों में काफी सूजन आ गई है।
- जिससे इमान का वजन इस समय 500 किलोग्राम तक पहुंच चुका है।
- इस बीमारी के चलते वह अपने बिस्तर से बिना मदद के हिल भी नहीं सकती।
- पिछले 25 सालों से वह घर से बाहर नहीं निकली है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें