Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

इमरजेंसीः “भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन”!

[nextpage title=”1975 indian emergency” ]

आज से 41 साल पहले यानि 25 जून 1975 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में इमरजेंसी लगाई थी। 25 जून 1975 देश के लोकतंत्र के लिए सदैव एक काले दिन के तौर पर याद किया जाता रहेगा, यह कहना है उन लोकतंत्र सेनानियों का जो देश में इमरजेंसी के दौरान जेल में गए थें। वहीं, देश में 25 जून 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा इमरजेंसी लगाए जाने के दिन को भाजपा की ओर से काला दिवस के तौर पर मनाया गया। इमरजेंसी देश के इतिहास में एक ऐसा काला पन्ना है, जिसे कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

[/nextpage]

[nextpage title=”1975 indian emergency 2″ ]

जब किशोर कुमार के गानों पर लग गया था बैनः-

इमरजेंसी के दौरान एक समय ऐसा भी था जब देश के मशहूर गायक किशोर कुमार के गानों पर बैन लगा दिया गया था। दरअसल साल 1975 में 25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी। इस दौरान उस समय इंफॉर्मेशन और ब्रॉड कास्टिंग मिनिस्टर रहे विद्या चरण शुक्ला (वी.सी शुक्ला) ने गायक किशोर कुमार के गानों को दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर पूरी तरह बैन कर दिया गया था।

बताया जाता है कि इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस चाहती कि किशोर कुमार इंदिरा गांधी के लिए गाएं, और इसके लिए वी. सी. शुक्ला ने किशोर कुमार के पास यह संदेश भेजा कि वो इंदिरा गांधी के लिए गीत गाएं। लेकिन किशोर कुमार ने इसके लिए मना कर दिया। यह बात कांग्रेस को नागवार गुजरी जिसके बाद किशोर कुमार के गानों पर एमरजेंसी के दौरान बैन कर दिया दिया, यह बैन लगभग 3 साल तक लग रहा था।

[/nextpage]

[nextpage title=”1975 indian emergency 3″ ]

इस घटना ने इंदिरा गांधी को झकझोर कर रख दियाः-

देश में आपातकाल लागू होने से ठीक पहले एक ऐसी घटना घटी थी जिसने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को झकझोर कर रख दिया था। अमेरिका के वरिष्‍ठ पत्रकार लुइस एम सिंमस ने दावा किया था कि संजय गांधी ने एक डिनर पार्टी के दौरान तत्‍कालीन प्रधानमंत्री और अपनी मां इंदिरा गांधी को थप्‍पड़ मारा था। प्रतिष्ठित पुलित्‍जर पुरस्‍कार से सम्‍मानित पत्रकार लुइस एम सिमंस देश में इमरजेंसी घोषित होने के दोरान Washington Post के दिल्‍ली संवाददाता थे।

लुइस के अनुसार, थप्‍पड़ मारने की यह घटना इमरजेंसी लागू होने से पहले एक निजी डिनर पार्टी में हुई थी। लुइस ने उस वक्‍त खबर को लीक नहीं किया बल्कि बाद में बैंकॉक से यह खबर लिखी। वो कहते हैं कि उन्‍हें पांच घंटे के नोटिस पर भारत छोड़ने के आदेश दिए गए थे। लुइस ने बताया कि उन्‍हें गिरफ्तार करके बाहर जाने वाले प्‍लेन में बिठाकर भेज दिया गया था।

[/nextpage]

Related posts

7 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Deepti Chaurasia
7 years ago

शोपियां : आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के लिए 20 से अधिक गाँव हुए खाली!

Vasundhra
7 years ago

तृणमूल कांग्रेस नोट बंदी के खिलाफ लखनऊ में बोलेगी हल्ला!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version