जम्मू कश्मीर के खिम्बर हदूरा गंदेरबाल इलाके में आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षा बलों में मुठभेड़ चल रही है.फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.पर काफी देर से ये मुठभेड़ जारी है.भारी गोलाबारी की आवाजें साफ़ सुनी जा सकती हैं.पुलिस द्वारा बताया गया की इलाके में आतंकियों की छिपे होने खबर थी.जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की.

आतंकी हमलों के बढ़ते मामले

  • आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच ये कोई पहली गोलाबारी नहीं है.
  • आये दिन खबरों में कई एनकाउंटर की खबरें आती रहती हैं.
  • कभी आतंकवादियों को मार गिराया जाता है तो कभी.
  • भारतीय जवान शहीद होते हैं हाल ही में असम के झाराबस्ती इलाके में
  • लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया ने भारतीय जवानों पर हमला किया था.
  • जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे.
  • लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ नार्थ ईस्ट ज़ोन का मुख्य संगठन है.
  •  दूसरे हमले में असम राइफल के चार जवान शहीद हो गए थे.
  • अरुणांचल प्रदेश के जैरामपुर के चांगलांग क्षेत्र में ये मुठभेड़ हुई थी.

आर्मी के काफिले पर फेंका गया ग्रेनेड

  • असम के झाराबस्ती इलाके में लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया ने.
  • भारतीय जवानों के काफिले पर ग्रेनेड फेंका था .
  • उल्फा-1 ,NSCN- K इस लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया के मुख्य अंग हैं.
  • पर्यटकों जो पंगसौ दर्रा समारोह के लिए अपने रास्ते पर जा रहे थे.राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर फंसे गए थे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें