राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुई।
ईडी के समक्ष पेश हुई मीसा-
- लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहुंची।
- मीसा भारती 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुई।
- बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ के लिए भारती को समन भेजा था।
- मीसा के पति शैलेश कुमार को ईडी ने शनिवार को समन भेजा था।
- ईडी ने शैलेश कुमार को सोमवार को उपस्थित होने के लिए कहा था।
- लेकिन वो वह नहीं पहुंचे।
तीन संपत्तियों पर ईडी ने की थी छापेमारी-
- प्रवर्तन निदेशालय ने 8 जुलाई को मीसा भारती उनके पति शैलेश के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी।
- शनिवार को ईडी ने मीसा के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों को निशाना बनाते हुए छापेमारी की।
- ई़डी की टीम ने उनके विजवासन, घिटरौनी, सैनिक फार्म हाउस में छापेमारी की थी।
- प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, जो भारती से जुड़ा बताया जा रहा है।
- जैन बंधुओं को 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: ED ने मीसा और उनके पति को दिया कल पेश होने का आदेश!
यह भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित ठिकानों पर ED ने मारे छापे!