हाल ही में भारत द्वारा POK में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पस्किस्तान की तरफ से जवाबी हमला होने की आशंका है। इसी कारण अब सेना द्वारा बॉर्डर के पास के लगभग 1000 गाँव खाली करने के निर्देश दिए हैं।
पूरे देश में जारी किया हाई-अलर्ट :
- बताया जा रहा है कि भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की बाद पाकिस्तान बौखला गया है।
- इसके चलते अब सीमा पार से जवाबी कार्यवाही होने की आशंका जताई जा रही है।
- कहा जा रहा है कि पकिस्तान द्वारा फिर से सीमा का उल्लंघन हो सकता है।
- सेना ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बॉर्डर पास के करीब 1000 गाँव खाली करा लिए हैं।
- बॉर्डर से लगे अमृतसर, तरन-तारन, गुरुदासपुर, पठानकोट, फाजिलका और फीरोजपुर जिलों के गांवों को खाली कराया गया है।
- आपको बता दें कि ये गांव भारत-पाक बॉर्डर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
- विस्थापित होने वाले करीब 15 लाख लोगों के रहने के लिए अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं।
- इसके साथ ही पूरे देश में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है, संवेदन शील जगहों पर सेना तैनात है।
- इसके अलावा एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी तैयार रखे गए हैं जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।
- साथ ही सभी पुलिस फोर्सेज को इससे जुड़ा मैसेज भेजा गया है और उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : व्हाइट हाउस ने भारत और पाक के बीच तनाव कम किए जाने की अपील की