इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों के सभी जवाब चुनाव आयोग ने डेमो के माध्यम से दिए। दिल्ली विज्ञान भवन में ईवीएम-वीवीपैट पर ईवीएम से जुड़ी जानकारी दी गई। चुनाव आयोग ने साफ किया कि ईवीएम मशीन हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित है।इसके बाद चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को 3 जून से हैकिंग की चुनौती दी है।
ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित-
- चुनाव आयोग ने ईवीएम में टैम्परिंग को लेकर साफ़ किया कि ईवीएम को हैक किया जाना असंभव है।
- मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- नसीम जैदी ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित, ईवीएम को हैक किया जाना संभव नहीं है।
- उन्होंने साफ़ किया कि ईवीएम इंटरनेट या किसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ नहीं है।
- नसीम जैदी ने कहा कि ईवीएम बनाते समय भी उसके साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है।
- उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर कुछ शिकायतें और सुझाव आयोग को मिले, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया गया है।
- उन्होंने कहा कि भारत पहला देश होगा जहां 100 फीसदी पेपर ऑडिट ट्रेल इस्तेमाल किया जाएगा।
- नसीम जैदी ने भिंड में ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बर को ग़लत बताया।
वीवीपैट से बढ़ेगा वोटर्स का भरोसा-
- वीवीपैट के बारे में नसीम जैदी ने कहा कि वीवीपैट लगाने से वोटर को ये साफ़ हो जायेगा कि उसका वोट किसको गया है।
- उन्होंने कहा कि वीवीपैट लगाने से वोटर्स का भरोसा बढ़ेगा।
- नसीम जैदी ने कहा कि वीवीपैट मशीनों के जरिए सभी प्रकार की भ्रांतियां दूर होंगी और पारदर्शिता आएगी।
चुनाव आयोग की चुनौती 3 जून से-
- मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजनीतिक दलों को खुली चुनौती दी।
- सवाल उठाने वालों को चुनाव आयोग की चुनौती देते हुए कहा कि 3 जून से ईवीएम हैक करके दिखाएं।
- चुनाव आयुक्त ने कहा कि पार्टियां 3 जून से मशीनों की विश्वसनीयता की जांच कर सकती हैं।
- नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग इस चैलेंज के माध्यम से ईवीएम वोटिंग सिस्टम में मतदाताओं का विश्वास और बढ़ाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें