लखनऊ लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के प्रसिद्ध नेता रवि राय का आज सोमवार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमन्त्री मोदी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शोक प्रकट किया है.
कई दिन से बीमार थे रवि राय
- रवि राय 90 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी सरस्वती स्वेन हैं.
- चित्तरंजन मोहंती जो रवि राय के करीबी जाने जाते हैं.
- उन्होंने बताया की रवि राय काफी दिन से बीमार थे.
- जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
- रवि राय का जन्म 26 नवंबर 1926 को ओडिशा के खुर्दा जिले के भानरागढ़ गांव में हुआ था.
- उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर रवि राय की अच्छी पकड़ मानी जाती थी.
राजनीतिक काल में काफी लोकप्रिय नेता
- मोरारजी देसाई की सरकार में रवि राय ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे.
- 1979 से 1980 के बीच वो इस पद पर कार्यरत रहे.
- साल 1989-91 के बीच वो 9वीं लोकसभा अध्यक्ष पद पर तैनात रहे.
- राष्ट्रमंडल स्पीकर्स फोरम के अध्यक्ष का पदभार भी उन्होनें सम्भाला.
- उनके पार्थिव शरीर को रेवनशॉ विश्वविद्यालय और एम एस लॉ कॉलेज ले जायेंगें.
- जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.
- रवि राय रेवनशॉ विश्वविद्यालय और एम एस लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भी थे.
Saddened by demise of former LS Speaker Shri Rabi Ray. He made a mark as a committed leader & respected Parliamentarian. My condolences: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2017
Deeply saddened by the demise of Rabi Ray, former Lok Sabha Speaker & leader of national stature. Odisha has lost a worthy son. RIP
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) March 6, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें