नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री कुमार बांगाराप्पा आज शुक्रवार को कांग्रेस का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले फरवरी के महीने में ही इस नेता ने भाजपा का साथ देने का अंदेशा किया था.

पार्टी मीटिंग में किया था एलान

  • कुमार बांगाराप्पा ने एक पार्टी मीटिंग में अपने अगले राजनीतिक कदम का
  • जल्द एलान करने को कहा था. उन्होनें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर सफाई दी है.
  • बांगाराप्पा बोले की पार्टी कार्यकर्ता और उनके कुछ चाहने वालों के कहने पर ये कदम उठाया है.
  • कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का निर्णय बहुत सोच समझ कर लिया गया है.

सिद्धरमैया सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं का महत्व कम

  • बांगाराप्पा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है.
  • उन्होंने कहा सिद्धरमैया सरकार में सच्चे कार्यकर्ताओं को वो दर्जा नहीं मिलता
  • जो उन्हें मिलना चाहिए. कई मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय अलग हुआ करती थी.
  • जिससे पार्टी में होने वाला कार्य सही प्रारूप में नहीं हो पाता था.
  • कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कई बार मतभेद होते नजर आये हैं.
  • जिससे आहत होकर मैंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने का निर्णय लिया है.
  • चुनावों की राजनीतिक सुगबुगाहट नेताओं को अपना पाला बदलने पर मजबूर कर रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें